नयी दिल्ली, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर क्षेत्र के कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेर्ड्स एसोसिएशन के बैनर तले दिल्ली के व्यापारियों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया।
सदर बाजार ट्रेर्ड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा और फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली में जल जमाव और उसके कारण होने वाले हादसे तथा नुकसान प्रमुख मुद्दा था। सदर बाजार के कुतुब रोड चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया।