मुम्बई 07 अप्रैल (कड़वा सत्य) सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 49 रन, इशान किशन 42 रनों की बड़े स्कोर की नींव तथा आखिरी ओवरों में टिम डेविड के नाबाद 45 रन और रोमारियो शेफर्ड की नाबाद 39 रनों तूफानी परियों के बाद गेराल्ड कोएत्जी के चार विकेटों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 10 रन का विकेट गवां दिया। उसके बाद पृथ्वी शॉ ने अभिषेक पोरेल के साथ दूसरे विकेट लिये 88 रन जोड़ते हुए टीम को मुकाबले में बनाये रखा। 12वें ओवर में बुमराह ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। पृथ्वी ने 40 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। अभिषेक पोरेल 31 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुये। कप्तान ऋषभ पंत एक रन को कोएत्जी ने हार्दिके हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। ट्रिस्टन स्टब्स 27 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए 71 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टब्स के आउट होने के बाद बल्लेबाज लगातार आउट होते चले गये। अक्षर पटेल आठ रन बनाकर और जाय रिचर्डसन दो रन बनाकर आउट हुये। कुमार कुशाग्र बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। दिल्ली की टीम निर्धारत 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी और मुकाबला 29 रन से हार गई। दिल्ली की यह पांच मैचों में चौथी हार है और वही अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।