बेंगलुरु 23 फरवरी (कड़वा सत्य) ऐलिस कैप्सी 75 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी और जेमिमाह रॉड्रिग्स के 42 रनों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां मुम्बंई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा एक रन का विकेट गंवा दिया। 11वें ओवर में कप्तान मेग लानिंग 31रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद ऐलिस कैप्सी और जेमिमाह रॉड्रिग्स की जोड़ी ने दिल्ली की पारी को संभाला और तीसरे विकेट लिये 74 रन जोड़े। ऐलिस कैप्सी ने 53 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 75रनों की पारी खेली। वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। मरीजन्न काप 16 रन बनाकर आउट हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया।