नयी दिल्ली 07 मई (कड़वा सत्य) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 20 रन से हराकर अपनी छठीं जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखा।
222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में यशस्वी जयसवाल (4) का विकेट गवां दिया। छठे ओवर में अक्षर ने जॉस बटलर को (19) को आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। रियान पराग 22 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुये। संजू सैमसन ने 46 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए सर्वाधिक (86) रनों की पारी खेली। उन्हें मुकेश ने होप के हाथों कैच आउट कराया। शिवम दूबे (25), डॉवोन फरेरा (1) रवि अश्विन (2) रन बनाकर आउट हुये। जब तक संजू सैमसन और शिवम दूबे की जोड़ी मैदान पर थी लग रहा था कि राजस्थान यह मुकाबला आसानी से जीत लेगा। लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए इस जोड़ी को धराशायी कर राजस्थान की उम्मीदों को तोड़ा दिया। रोवमन पॉवेल 13 और ट्रेंट बोल्ट एक रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रन से हार गई।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये। अक्षर पटेल और रसिख सलाम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की जैक फ्रेजर और अभिषेक पारेल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए (60) रन जोड़े। पांचवें ओवर में आर अश्वनि ने जैक फ्रेजर को फरेरा के हाथों कैच आउट कराया। जैक फ्रेजर ने 20 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए (50) रन बनाये। शो होप एक रन बनाकर रनआउट हुये। 10वें ओवर में अश्विन ने अक्षर पटेल (15) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक पारेल ने 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक (65) रन बनाये। उन्हें अश्विन ने संदीप के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान रिषभ पंत ने 13 गेंदों में 15 रन बनाये। उन्हें चहल ने बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया। 14वें ओवर में गुलबदीन नईब 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुये (41)रनों की पारी खेली। रासिख सलाम (9) रन बनाकर आखिरी गेंद पर रनआउट हुये। कुलदीप यादव (5) रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से रवि अश्विन ने तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
कड़वा सत्य