नयी दिल्ली 02 फरवरी (कड़वा सत्य) पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि इस बार दिल्ली को गंदा करने वाली ‘आप-दा’ का सफाया होने जा रहा है।
श्री ठाकुर ने आज करावल नगर, मुस्तफाबाद, कालकाजी, विकासपुरी, मटियाला, हरिनगर और मोतीनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल की बौखलाहट, घबराहट और छटपटाहट से साफ़ है कि वो चुनाव हार रहे हैं और इस बार दिल्ली को गंदा करने वाली आप-दा से भाजपा लोगों को मुक्ति दिलाने जा रही है।