नयी दिल्ली 04 जून (कड़वा सत्य) दिल्ली के चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित घोषित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है।
श्री खंडेलवाल ने मंगलवार को यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जे पी अग्रवाल को भारी मतों से हराकर अपने राजनीतिक पारी की धमाकेदार शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणामों ने जाहिर कर दिया कि दिल्ली की जनता पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के आंख में धूल झोंकने वाले इंडिया समूह के गठबंधन का कोई असर नही हुआ है और दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से श्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है।