नयी दिल्ली,02 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ तथा 560 किलोग् से अधिक कोकीन जप्त करने का दावा किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने दक्षिण दिल्ली के महरौली से चार लोगों को पकड़ा और 562 किलोग् से अधिक वजन की खेप जप्त की जिसकी अनुमानित कीमत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 किलोग् मारिजुआना भी जब्त किया, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये प्रति किलोग् है तथा करीब 50 लाख खुराक के बराबर है।