कुशीनगर, 23 दिसंबर (कड़वा सत्य) हरि सिंह क्लब दिल्ली ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 212 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरे हरि सिंह क्लब दिल्ली ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल की।
खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली के गौरव तोमर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों पर सात चौके व आठ छक्के की मदद से 80 रन ठोंक डाले। सुबोध भट्टी ने भी 43 गेंदों पर पांच चौके व आठ छक्के की मदद से नाबाद 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और जीत को आसान बना दिया।