नयी दिल्ली 20 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक हुयी, जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से घोषित सभी उम्मीदवार शामिल हुए।
बैठक में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रभारी बैजयंत जय पांडा उम्मीदवारों के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान चुनाव प्रचार और जीत हासिल करने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।