नयी दिल्ली, 05 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां गुरुवार को कहा कि देश में इस समय प्याज का 4.7 लाख टन बफर स्टॉक है और लोगों की जरूरत की चीजों की कीमतों में स्थिरता रखना सरकार की प्राथमिकताओं में है।
श्री जोशी राजधानी में मोबाइल वैन और सहकारी क्षेत्र की दुकानों ,केंद्रीय भंडार तथा इ-कामर्स मंचों से नियंत्रित मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे। इस कार्यक्रम के दिल्ली और गुरुग् में कुल 40 जगहों पर 35 रुपये किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।