नयी दिल्ली 14 जनवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी और पार्टी सभी लंबित कार्यों को पूरा करेगी।
श्री पुरी ने राजौरी गार्डन में भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान यह दावा किया। श्री पुरी ने कहा, “ एक समय दिल्ली में सिखों की जनसंख्या काफी थी, लेकिन अब वह आबादी कम हो गयी है। श्री सिरसा राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे लगता है कि यह हमारे समुदाय के लिये अच्छा है… हम दिल्ली में सरकार बनायेंगे। केंद्र में हमारी पहले से ही सरकार है। हम सभी लंबित कामों को पूरा करेंगे। ”