नयी दिल्ली, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न मतदान पश्चात सर्वेक्षणों (एग्ज़िट पोल) में से अधिकांश में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता से बाहर होती और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाती दिख रही है।
विभिन्न चैनलों पर जारी एग्ज़िट पोल में पांच में भाजपा और दो में आप को सरकार बनाते दिखाया गया है।
पोल डायरी के अनुसार आप को 18-25, भाजपा को 42-50, कांग्रेस को 00-02 और अन्य को 01 सीट मिलने की संभावना है।
मैट्रिज़ के मुताबिक आप को 32-37, भाजपा को 35-40 और कांग्रेस को 00-01 सीट, चाणक्य स्ट्रैटिजीज़ के हिसाब से आप को 25-28, भाजपा को 39-44 और कांग्रेस को 02-03 सीटें, पीपुल्स इन्साइट के अनुसार आप को 25-29, भाजपा को 40-44 और कांग्रेस को 00-01 सीट तथा पी-मार्क के अनुसार आप को 21-31 भाजपा को 39-49 कांग्रेस को 00-01 सीटें मिल सकतीं हैं।
वहीं वीप्रिसाइड के हिसाब से आप को 46-52, भाजपा को 18-23 और कांग्रेस को 00-01 सीट तथा माइंड ब्रिंक के मुताबिक आप को 44-49, भाजपा को 21-25 और कांग्रेस 00-01 सीट मिलने की उम्मीद है।
अशोक
कड़वा सत्य