नयी दिल्ली, 30 सितंबर (कड़वा सत्य) ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘इन्वेस्टर मीट’ में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और विभिन्न कंपनियों के बीच आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश संबंधी समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके साथ ही इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा मुंबई और दिल्ली में आयोजित किए गए राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत दो निवेश सम्मेलनों में राज्य को मिले निवेश के प्रस्तावों का आकार 12.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इससे पहले मुंबई में आयोजित सम्मेन में 4.5 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्तार किए गए थे।