नयी दिल्ली 22 मई (कड़वा सत्य) लोकसभा के पांचवें चरण में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए आवागमन की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 25 मई को मतदान के दिन तड़के चार बजे से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ शनिवार (25 मई) को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।”
डीएमआरसी ने कहा, “सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह छह बजे तक 30 मिनट की अंतराल के साथ चलेंगी और छह बजे के बाद ट्रेन सेवाएं पूरे दिन सामान्य रूप से चलेंगी।”
,
कड़वा सत्य