नयी दिल्ली 30 जनवरी (कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ऐसे नेता हैं जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करके जनता का पैसा जनता को वापस देते हैं इसलिए दिल्ली के लोगों को सिर्फ केजरीवाल की गारंटी पर यकीन है।
श्री मान ने आज यहां कालकाजी से पार्टी प्रत्याशी एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, तुगलकाबाद में सही पहलवान और ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सभी मां-बहनों को 2100 रुपए देंगे। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही ऐसे नेता हैं, जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करके जनता का पैसा जनता को वापस देते हैं। इसलिए दिल्ली के लोगों को सिर्फ केजरीवाल की गारंटी पर यकीन है। वादा करके मुकरने वाली भाजपा पर बिल्कुल नहीं है।