नयी दिल्ली, 07 सितम्बर (कड़वा सत्य) भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के अध्यक्ष जोगिंन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर छोटे दलों के साथ मिल कर उम्मीदवार खड़ा करेगी।
श्री भदौरिया ने शनिवार को यहां बताया कि दिल्ली के चुनाव के लिये उनकी पार्टी कुछ छोटे दलों के साथ तालमेल करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ।
उन्होंने हालांकि समान विचार धारा वाली छोटी पार्टियों के साथ तालमेल का विकल्प भी रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां उनकी पार्टी मुस्तैदी से चुनाव लड़ने के लिये रणनीति बना रही है।
श्री भदौरिया ने बताया कि भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी समान विचार धारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों और हरियाणा में करीब 50 सीटों पर चुनावी मैदान में है।
श्रवण.
कड़वा सत्य