नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर चुनाव के निष्पक्ष निष्पादन में बाधा डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि आप की संदिग्ध गतिविधियां चिंता की विषय है।
श्री वर्मा ने संवादादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप के प्रचार सामग्री के साथ 08 लाख रुपये नकद ब द होने की जानकारी सामने आई है, जो दर्शाता है कि दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चार दिनों में दिल्ली की सुरक्षा खतरे में है, क्योंकि बड़ी संख्या में पंजाब से आए लोग चुनाव प्रचार के नाम पर एक ही बस्ती में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति दिल्ली के मतदाताओं के लिए चिंता का विषय है।