नयी दिल्ली, 08 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार जन कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए हर वह प्रयास कर रही है, जिससे जनता से जुड़े कार्यों को पूरा किया जा सके।
श्री हुसैन ने सोमवार को बल्लीमारान विधानसभा के कसाबपुरा में 11 सड़कों-गलियों के पुनर्निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जन कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए हर वो प्रयास कर रही है जिससे जनता से जुड़े सभी जन कल्याणकारी कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा, “अरविन्द केजरीवाल सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं और हम उनसे किए सभी वादों को गारंटी के साथ पूरा करते हैं।”
उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलजमाव से बचने और क्षेत्र में गंदगी का निपटान सुनिश्चित करने के लिए जल निकासी के रखरखाव का काम नियमित और प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को क्षेत्र में स्वच्छ पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन की मरम्मत / बदलने का भी निर्देश दिया।
आज़ाद, यामिनी