नयी दिल्ली, 29 मई (कड़वा सत्य) दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी को रोकने के लिये पानी का दुरुपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाये और सभी अवैध पानी कनेक्शन काट दिये जायें।
दिल्ली की कैबिनट मंत्री आतिशी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पानी की बर्बादी और अवैध पानी के कनेक्शनों पर नकेल कसने के लिये दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें कल सुबह आठ बजे से राजधानी में तैनात की जायेंगी।