नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक कर सभी बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की नौकरी को नियमित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज कहा कि हमने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और बस मार्शलों के सामने ही कैबिनेट की बैठक बुलाई और सभी बस मार्शलों की बहाली और पक्की नियुक्ति का प्रस्ताव पास किया। इस दौरान हमने भाजपा विधायक दल को बताया कि भर्ती करने का अधिकार उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास है, जो काम दिल्ली की चुनी हुई सरकार को करना था, वह हमने कर दिया है। अब भाजपा कैबिनेट के प्रस्ताव को उपराज्यपाल से पास करवाए।