नयी दिल्ली,05 सितंबर (कड़वा सत्य)दिल्ली सरकार ने शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के 118 शिक्षकों को गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया।
इस मौक़े पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के सपनों को उड़ान देने का और देश के भविष्य को संवारने का काम करते है। आज का दिन शिक्षकों की मेहनत को पहचानने और सम्मान देने का दिन है। उन्होंने कहा,“ हमारे देश में गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है और इस बात का एहसाह कक्षा में जाकर होता है, जहां शिक्षक सिर्फ़ विज्ञान, गणित, भाषा नहीं सिखाते बल्कि अपने व्यवहार से बच्चों को जीवन जीने का तरीक़ा सिखाते हैं। बच्चे शिक्षकों के व्यवहार का हर एक अंश अपने जीवन में उतारते है, उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।”