नयी दिल्ली, 02 फरवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली सरकार के विभागों और संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक लंबे समय के बाद शुरू की गयी है।
सूत्रों के अनुसार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर ओबीसी की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है।ओबीसी के लिए आरक्षित रिक्तियों के बारे में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के 27 अक्टूबर, 2023 के एक आंतरिक सूचना पत्र आंकड़ों के अनुसार ग्रुप ए, बी और सी के 5898 पद रिक्त थे।