नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) अस्थि विज्ञान, कृत्रिम अंग विशेषज्ञों के संघ ऑर्थोटिक्स एंड प्रोस्थेटिक्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) पांच नवंबर को यहां एक आयोजन में प्रोस्थेटिक्स और आर्थोटिक्स क्षेत्र के पेशेवरों, समर्थकों और हितधारकों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेगा।
ओपीएआई की दिल्ली इकाई के आयोजन सचिव, अगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ यह आयोजन केवल तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि उन पेशेवरों को भी सलामी है, जो अनगिनत लोगों के जीवन में गतिशीलता और स्वतंत्रता लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज में सम्मान और पूर्ण भागीदारी के साथ जीवन जीने का अधिकार है। ”