नयी दिल्ली, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किये जाने वाले दिव्य कला मेलों को सूरत, अहमदाबाद, शिमला, अगरतला और नागपुर में ले जाने की योजना है।
मंत्रालय का कहना है कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की पहल के तहत दिव्य मेले दिव्यांग लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इन मेलों का आयोजन दिल्ली, वाराणसी, भोपाल, मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, सिकंदराबाद, बेंगुलरु, चेन्नई, और पटना जैसे प्रमुख स्थानों पर किया जा चुका है।