नयी दिल्ली 31 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को नयी दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद संदीप दीक्षित से बहस करने के लिए जंतर-मंतर नहीं पहुंचे।
श्री दीक्षित ने श्री केजरीवाल को उनकी उपलब्धियों को लेकर खुली बहस की चुनौती दी थी और कहा था, “शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से तीन बजे तक मैं जंतर-मंतर पर आपका इंतजार करूंगा। आइए अपनी उपलब्धियों को लेकर खुली बहस कर लीजिए।”