नयी दिल्ली 11 मार्च (कड़वा सत्य) दीप्ति शर्मा की चौकों छक्कों की बारिश करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 88 रनों की अर्धशतकीय पारी के बावजूद यूपी वॉरियर्स को आज विमेंस प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स से आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 35 पर अपने पांच विकेट गंवा दिये थे। पहले ओवर में कप्तान अलिसा हीली चार रन, ग्रेस हैरिस एक रन,श्वेता सहरावत आठ रन बनाकर आउट हुई। जबकि किरण नवगिरे और चमारी अटापट्टू अपना खाता भी नहीं खेल सकी। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने पूनम खेमनार के साथ यूपी वॉरियर्स की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिये 109 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया। दीप्ति ने 60 गेंदों में नौ चौकेे और चार छक्कों की की मदद से नाबाद 88 रन बनाये। वहीं पूनम ने 36 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी और आठ रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के बाद गुजरात जाएंट्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं यूपी वारियर्ज को हराने के बावजूद गुजरात जाएंट्स अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है।