लंदन 19 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वेल्श फायर के साथ खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर लंदन स्पिरिट को महिला द हंड्रेड 2024 का पहला खिताब दिलाया।
महिला द हंड्रेड के फाइनल मुकाबले में स्पिरिट ने टॉस जीतकर फायर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी फायर को शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्द ही अपने तीन विकेट गवां दिये। इसके बाद जेस जॉनसन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। जॉनसन की (54) रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर फायर ने आठ विकेट पर 115 का स्कोर खड़ा किया था। स्पिरिट की ओर से ईवा ग्रे और सेरा ग्लेन ने दो-दो विकेट लिये।