डरबन 10 फरवरी (कड़वा सत्य) उदय सहारन के नेतृत्व वाली भारत की अंडर 19 टीम रविवार को विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया को फतह कर चमचमाती ट्राफी को उठाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
यह लगातार पांचवा मौका है जब भारतीय युवाओं ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनायी है। रविवार को अंडर 19 विश्व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत की उम्मीदें कप्तान उदय सहारन और सचिन धस की जोड़ी के अलावा हरफनमौला मुशीर खान और स्पिनर सौम्य पांडे पर टिकी होंगी वहीं नमन तिवारी, राज लिंबानी, आदर्श सिंह और अर्शीन कुलकर्णी समेत अन्य खिलाड़ी भी जीत के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये तैयार होंगे।