नयी दिल्ली, 25 मई (कड़वा सत्य) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने शनिवार को अपने कार्यक्रम “संस्कृति संवाद” को दूरदर्शन पर प्रसारण के लिये प्रसार भारती के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
आईजीएनसीए का उद्देश्य दूरदर्शन के डीडी भारती चैनल के माध्यम से साप्ताहिक कार्यक्रम “संस्कृति संवाद” की श्रृंखला को प्रसारित करके भारत की सांस्कृतिक समृद्धि के विभिन्न आयामों को जन- जन तक पहुंचाना है।