हैदराबाद 26 जनवरी (कड़वा सत्य) के एल राहुल 86 रन, यशस्वी जायसवाल 80 रन और जडेजा के नाबाद 81 रनों की अर्धशतकीय पार की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 421 का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 175 रनों की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। जडेजा नाबाद के साथ अक्षर पटेल नाबाद 35 रन के साथ क्रीज पर है।
आज सुबह के सत्र में भारत ने एक विकेट पर 119 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। यशस्वी जायसवाल कल के अपने 76 रन के स्कोर में चार का इजाफा कर 80 रन पर आउट हो गये। उन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन पर पवेलियन लौट गये। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया।