नयी दिल्ली, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) कांग्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता कुमारी सैलजा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का न्योता देने के लिए भाजपा पर तीखा पलटवार करते हुए आज कहा कि उसे दूसरे के घरों में ताक-झांक करने से पहले पहले अपना घर देखना चाहिए।
श्री खड़गे ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं को नहीं संभाल पा रही है और उसके नेता दूसरे दलों में भाग रहे हैं लेकिन वह अपना घर देखने की बजाय दूसरे के घर में ताक-झांक में व्यस्त है।