मुंबई, 20 मई (कड़वा सत्य) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का पहला गाना फियर रिलीज हो गया है।
मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं।एनटीआर जूनियर ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का पहला गाना ‘फियर ’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में जूनियर एनटीआर का धांसू स्वैग दिख रहा है। यह गाना संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र द्वारा रचा गया है।
कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित, ‘देवरा’ दो भागों में प्रदर्शित होगी। युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित और नंदामुरी कल्याण द्वारा प्रस्तुत पैन-इंडिया फिल्म में एनटीआर जूनियर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कड़वा सत्य