हैदराबाद, 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) देवांक (25 अंक) के तूफानी प्रदर्शन के दम पर तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 15वें मुकाबले में शुक्रवार को तमिल थलाइवाज को 42-40 से हरा दिया।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 15वें मैच में तमिल थलाइवाज को हराकर पटना पायरेट्स ने जीत का अपना खाता खोला। पटना एक समय 11 अंकों से पीछे थी। लेकिन देवांक के तूफानी प्रदर्शन के दम पर उसने तूफानी वापसी करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। तमिल थलाइवाज की तीन मैचों में यह पहली हार है। पटना की ओर से देवांक के 25 अंकों के अलावा अंकित ने चार अंक लिए। वहीं, तमिल थलाइवाज के लिए नरेंद्र कंडोला ने 15 अंक जुटाए।