नयी दिल्ली 08 जुलाई (कड़वा सत्य)केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए देशभर में कृषक उत्पादक संगठन – एफपीओ मेले लगायें जाएंगे।
श्री चौहान ने यहां एक एफपीओ मेले का भ्रमण करने के बाद कहा कि देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को एक आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। इसी कड़ी में क देशभर में एफपीओ मेले लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से किसानों के एफपीओ को प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार का उद्देश्य एफपीओ के माध्यम से हमारे किसान भाई-बहन अपने पैरों पर खड़े हो और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे।