नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (कड़वा सत्य) खनन और बिजली उत्पादन के कमजोर प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त 2024 में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 0.1 प्रतिशत कम रहा।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार , “अगस्त 2024 में आईआईपी में 0.1 प्रतिशत का संकुचन रहा जबकि इससे पिछले माह जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।”