नयी दिल्ली 28 अगस्त (कड़वा सत्य) देश के खेल विशेषज्ञ ओलंपिक खेलों सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन में सुधार के लिए स्पोर्टस इंडिया कांफ्रेंस में मंथन करेंगे।
स्पोर्टस इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन केन्द्र सरकार के युवा मामले एवं खेलकूद मंत्रालय के तत्वाधान में पेफी और स्पोर्ट्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रुप से 12वें स्पोर्ट्स इंडिया एक्सपो के दौरान 30 अगस्त को किया जाएगा।