नयी दिल्ली, 01 मई (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर समन्वय समिति की बैठक में मोदी सरकार की तानाशाही से देश को मुक्ति दिलाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।
आप की राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने समन्वय समिति की बैठक के बाद बुधवार को कहा कि दोनों दलों के बीच पहले भी कई बैठक हो चुकी हैं और मंगलवार को हमारे बीच फिर से बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से दिल्ली और हरियाणा का शीर्ष नेतृत्व शामिल हुआ। हमने एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। हमने एक व्यवस्था बनाया है जिसमें एक-दूसरे के लिए चुनाव प्रचार करने में सहयोग करेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसको पहले लोकसभा स्तर पर लागू करेंगे। उसके बाद विधानसभा स्तर पर इसको लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ा सवाल प्रजातंत्र को बचाना है। मोदी सरकार की तानाशाही से देश को मुक्ति दिलाना है। केंद्र सरकार एक-एक करके सरकारी संस्थाओं को खत्म कर रही है। सारी एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं। देश को मोदी सरकार की तानाशाही से बचाने के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है इसीलिए दोनों पार्टियां तैयार हैं और एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार इंडिया समूह की जीत होगी और भाजपा की हार होगी। दिल्ली में सातों लोकसभा सीट इंडिया समूह जीतेगा।
,
कड़वा सत्य