नयी दिल्ली 31 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों को दी जा रही अभूतपूर्व मदद से देश इस क्षेत्र में एक बहुत बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने आज नये संसद भवन में बजट सत्र शुरु होने पर दोनों सदनों को सम्बोधित करते हुए अभिभाषण में कहा कि देश की युवाशक्ति को कौशल और रोजगार से जोड़ने के लिए हम स्पोर्ट्स इकॉनॉमी को मजबूत कर रहे हैं तथा इसके लिए सरकार खेलों और खिलाड़ियों की मदद कर रही है।