नयी दिल्ली, 06 अगस्त (कड़वा सत्य) महान संत स्वामी करपात्री जी महाराज की जयन्ती मंगलवार को देशभर में धूम धाम से मनाई गई।
मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी में सिविल लाइंस स्थिति शंकराचार्य मार्ग में भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं ज्योतिष पीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज के परम शिष्य जगद्गुरु स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती जी महाराज ने करपात्री जी महाराज के व्यक्तित्व और समाज के लिए उनके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके महान कार्यों को देखते हुए ही उन्हें ‘धर्मसम्राट’ की उपाधि प्रदान की गई थी।