नयी दिल्ली 09 सितंबर (कड़वा सत्य) देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र , 31,882 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 6,359 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , 1,340 उप-मंडल एवंं जिला अस्पताल , 714 जिला अस्पताल और 362 मेडिकल कॉलेज हैं जो ग् ीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मेें सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार यहां वार्षिक रिपोर्ट “ भारत की स्वास्थ्य आयाम (बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन) 2022-23” करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जनशक्ति और बुनियादी ढांचे पर आवश्यक जानकारी देेने वाला एक मूल्यवान दस्तावेज है, जो नीति निर्माण, प्रक्रियाओं में सुधार और समस्या समाधान में सहायक है।