नयी दिल्ली, 13 अगस्त (कड़वा सत्य) चर्चित भोजपुरी कलाकार एवं लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि देश में खेल कूद के लिये अच्छा माहौल विकसित करना जरूरी है और हर किसी को खेल कूद को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये।
आज यहां आयोजित इंडियन स्टार्स लीग (आईएसएल) के सम्मलेन में श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी ने लोगों से फिट और स्वस्थ रहने का आग्रह हमेशा करते हैं साथ ही खेल कूद को भी काफी बढ़ावा देते हैं।