नयी दिल्ली 01 मार्च (कड़वा सत्य) केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में सरकार की नीतियों के कारण भारत में महिला उद्यमियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
श्री राणे ने शुक्रवार को यहां आयोजित 9वें वार्षिक शक्ति अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में भी महिला उद्यमियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है तथा 1.40 करोड़ से अधिक एमएसएमई का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं।