नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार कहा कि मेरी सरकार ने देश में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स वातावरण बनाने की दिशा में खेलो इंडिया स्कीम, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स), राष्ट्रीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जैसे कई कदम उठाए हैं।
श्रीमती मुर्मु ने आज संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा, “मेरी सरकार ने देश में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स वातावरण बनाने की दिशा में खेलो इंडिया स्कीम, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाॅप्स), राष्ट्रीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जैसे कई कदम उठाए हैं। दिव्यांगों के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विशेष खेल केंद्र खोला गया है।”