शिमला, 16 सितंबर (कड़वा सत्य) हिमाचल प्रदेश के सोलंगनाला में ठीक दो महीने बाद मानव परिंदों की उड़ान से रौनक बढ़ गई है। दो महीने से बंद चल रही पैराग्लाइडिंग सोमवार से शुरू हो गई।
पहले ही दिन आसमान छूने के लिए पर्यटकों में होड़ मच गई। काफी संख्या मे पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लिया। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद साहसिक गतिविधियों से जुड़े युवाओं का कारोबार भी बढ़ने की उम्मीद है। सोलंगनाला में 100 से अधिक युवा अकेले पैराग्लाइडिंग से जुड़े हैं। इसके अलावा जिप लाइन, रिवर क्रॉसिंग से भी युवा रोजगार चला रहे हैं। बरसात के कारण हर साल 15 जुलाई से 15 सितंबर तक साहसिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है। पैराग्लाइडिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिप लाइन और रिवर राफ्टिंग आदि पर लगी रोक सोमवार को हट गई। इसके साथ जिले में एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलना शुरू हो गई हैं।