नयी दिल्ली, 28 जून (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्नाटक के हावेरी जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों के मारे जाने पर शुक्रवार को गहरा दु:ख व्यक्त किया।
सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ कर्नाटक के हावेरी जिले में हुई बस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 13 लुओं की मौत एक बेहद दु:खद घटना है। मैं इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।”