नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए लेग स्पिनर राशिद खान को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने बताया मार्च में एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण करने वाले ऑफ स्पिनर एएम गजनफर को भी टीम में जगह दी गई। राशिद खान चोटिल होने के कारण बीत कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे उनके ठीक होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई है।