बेरूत, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) लेबनान में इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं।
लेबनान के सैन्य सूत्रों ने बुधवार को नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इजरायली हवाई हमले में दक्षिणी लेबनान में मार्जेयून शहर के एक चौक पर एक कार को निशाना बनाया गया। लेबनानी रेड क्रॉस और नागरिक सुरक्षा ने इसके बाद हताहतों को मार्जेयून और नबातिह शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया। अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं हो पायी है।