नयी दिल्ली 08 अप्रैल (कड़वा सत्य) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद, चैत्र शुक्लादि, नवरेह और साजिबू चेरोबा की शुभकामनाएं दी हैं।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि नववर्ष को अलग-अलग समुदाय अलग-अलग क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास से मनाते है ।
यह पर्व सकारात्मक ऊर्जा, नव- , समृद्धि और नवीनता का परिचायक है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, गुड़ी पड़वा, चैती चंद, नवरेह और साजिबू चेरोबा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। मेरी मंगलकामना है कि यह नववर्ष सभी के जीवन में समृद्धि, आनंद और आरोग्य लेकर आए।”
श्री धनखड़ ने कहा, “आइये, इन उत्सवों के बीच हम विभिन्नता में एकता की उस भावना को साझा करें, जो भारत के दर्शन ताने-बाने को परिभाषित करता है।
सत्या,
कड़वा सत्य