नयी दिल्ली 27 मार्च (कड़वा सत्य) उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में नाम निर्देशित नव सदस्य सुधा मूर्ति को स्वागत पत्र लिखा है और उनका कार्यकाल अविस्मरणीय होने की कामना की है।
श्री धनखड़ ने श्रीमती मूर्ति को सदन का सदस्य बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह उनकी जनसेवा के भरोसे काे दर्शाता है। उन्होंने व्यक्त की कि श्रीमती मूर्ति के विस्तृत ज्ञान एवं विशेषज्ञता का सदन को विधि निर्माण की कार्यवाही तथा संबंधित वाद विवाद , चर्चा और विचार विमर्श में लाभ मिलेगा।
सभापति ने पत्र में कहा, “लोकतंत्र के इस मंदिर में विस्तृत अंतर सांस्कृतिक अनुभव का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के इस सुअवसर का आप अवश्य लाभ उठायेंगी। आपका कार्यकाल विकास, प्रगति और अविस्मरणीय अनुभवों से परिपूर्ण हों और आचरण मर्यादित और अनुकरणीय हो।”
सत्या,
कड़वा सत्य