नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल के खुशी के अवसर पर राष्ट्रवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री धनखड़ ने कहा कि हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में मनाए जाने वाले ये त्योहार फसल के मौसम के उत्सव का प्रतीक हैं और कृतज्ञता की भावना का प्रतीक हैं। ये त्योहार भारत के ताने-बाने में निहित विविधता में एकता की भावना को भी दर्शाते हैं।